SUSHANT SINGH RAJPUT के निधन के बाद हुई खिंचाई, तो करण जौहर ने लिखा ऐसा ईमेल, मनाने में जुटीं DEEPIKA PADUKONE

बीते 12 दिनों में करण जौहर के खिलाफ सोशल मीडिया पर खूब बयानबाजी हुई। ताजा खबर यह है कि इन आलोचना से आहत करण जौहर ने MAMI यानी मुंबई अकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर इस बात से आहत हैं कि इस मुश्किल समय में किसी ने उनका साथ नहीं दिया। खबर है कि उन्होंने इस बारे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को ईमेल लिख कर जानकारी दे दी है।
हालांकि दीपिका पादूकोण ने उन्हें मनाने की कोशिश की है। बता दें, MAMI के बोर्ड में विक्रमादित्य मोटवाने, सिद्धार्थ रॉय कपूर, जोया अख्तर और कबीर खान शामिल हैं। Sushant Singh Rajput की सुसाइड के बाद करण जौहर के साथ ही आलिया भट्ट को भी सोशल मीडिया पर गुस्से का सामना करना पड़ा है। बता दें, Deepika Padukone MAMI की अध्यक्ष हैं।
Post a Comment