Carry Minati Birthday: इस एक 'डर' से कैरी ने छोड़ी थी 12वीं की परीक्षा, बर्थडे पर ट्वीट कर फैंस से कही दिल की बात

फिलहाल वह देश में सबसे अधिक सब्सक्राइबर (21.7 मिलियन+) वाले सोलो यूट्यूबर हैं। इसके अलावा उनका वीडियो 'Yalgaar' यूट्यूब पर भारत का सबसे ज्यादा लाइक (10 मिलियन+) किए जाने वाला वीडियो है। टिकटॉक vs यूट्यूब कॉन्ट्रोवर्सी तो मानो कैरी के लिए वरदान साबित हुई है। इस कॉन्ट्रोवर्सी पर कैरी ने अपना वीडियो Youtube vs Tiktok: The End पोस्ट किया। इसे पोस्ट करते वक्त कैरी के चैनल पर 10.5 मिलियन सब्सक्राइबर थे। इसके बाद उस वीडियो को यूट्यूब ने अपनी कम्युनिटी गाइडलाइंस के खिलाफ मानते हुए रिमूव कर दिया था।
Post a Comment