सुशांत सिंह की मौत के बाद लोगों ने साधा सलमान खान पर निशाना, बोले-तुमने अरिजीत, ऐश्वर्या का करियर तबाह किया

सलमान खान पर लगा रहे आरोप
सलमान को लोग लगातार ट्वीट करके दोष दे रहे हैं कि जो लोग उन्हें पसंद नहीं आते हैं, वो उनका करियर खत्म कर देते हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन, विवेक ओबरॉय और अरिजीत सिंह का करियर खत्म करने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
You crushed Vivek Oberoi— शिवांगिनी पाठक। (@shivanginipatha) June 15, 2020
You crushed Arijit Singh
You crushed Mithoon
None of you would be missing him because he was an outcast outsider. Best is Kangana Ranaut for you old lump of corruptions who ignores you all & you guy's are dwarfs in reel & real life. https://t.co/XZaboLPtG0
सलमान खान को लगाई फटकार
एक यूजर ने अरिजीत सिंह का सालों पुराना फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए सलमान को फटकार लगाई है और लिखा है- 'तुमने ऐश्वर्या, विवेक, अरिजीत और ना जानें कितने लोगों का करियर खराब कर दिया। तुमने सुशांत को भी बैन कर दिया था। ये अरिजीत का सालों पुराना पोस्ट है...।'
सेलेब्स भी आए आगे
फैंस के साथ-साथ अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी लगातार बड़े स्टार्स की आदतों को लोगों के सामने लाने का काम कर रहे हैं। 'दबंग' डायरेक्टर अभिनव सिन्हा ने अपने लम्बे-चौड़े पोस्ट से खान परिवार पर उनका करियर खत्म करने का आरोप लगाया है। अभिनव कश्यप ने बताया है कि 'दबंग' के बाद खान परिवार ने उनको खूब परेशान किया था।
I knew the pain you were going through. I knew the story of the people that let you down so bad that you would weep on my shoulder. I wish Iwas around the last 6 months. I wish you had reached out to me. What happened to you was their Karma. Not yours. #SushantSinghRajput— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 15, 2020
खान फैमिली पर आरोप
अभिनव कश्यप ने इस पोस्ट में अपने करियर को बिगाड़ने के लिए सलमान खान और उनकी फैमिली पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा- मेरा अनुभव भी इन सब चीजों से अलग नहीं रहा और मैंने भी शोषण को झेला है। 10 साल पहले 'दबंग 2' की मेकिंग से मेरे बाहर निकलने की वजह यह थी कि अरबाज खान और सोहेल खान अपनी फैमिली से मिलकर मेरे करियर पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे और मुझे काफी डराया-धमकाया गया।
Post a Comment