सुशांत सिंह राजपूत के नाम से बनेगा फाउंडेशन, पटना वाले घर को बनाया जाएगा मेमोरियल

यही नहीं, पटना के राजीव नगर में स्थित सुशांत के बचपन वाले घर को मेमोरियल में तब्दील किया जाएगा। यहां पर फैंस के लिए दिवंगत ऐक्टर से जुड़ी पर्सनल चीजों को रखा जाएगा। इनमें हजारों किताबें, उनका टेलिस्कोप, फ्लाइट सिमुलेटर आदि शामिल हैं
रिवार हैंडल करेगा सोशल मीडिया अकाउंट्स
अब से सुशांत का परिवार ही उनके इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पेज को मेनटेन करेगा जिसके जरिए उनकी यादों को जिंदा रखा जाएगा। यह सारी जानकारी परिवार की तरफ से एक जारी एक गुडबाय मेसेज में दी गई है।
हर चीज के लिए जिज्ञासु थे सुशांत
इस मेसेज में सुशांत के बारे में लिखा गया है कि वह कितने उत्साही, बातचीत करने वाले और अविश्वसनीय थे। वह हर चीज के लिए जिज्ञासु थे। वह सपने देखते थे और उनका पीछा करते थे। वह उदारता के साथ मुस्कुराते थे। वह परिवार के लिए गर्व और इंस्पिरेशन थे।
Post a Comment