वेब सीरीज आर्या पर फिदा हुए सलमान, सुष्मिता बोलीं- हाय मेरा बच्चा

सलमान की तारीफ पर सुष्मिता का रिएक्शन
सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर एक क्यूट पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपने ही अंदाज में सलमान खान को शुक्रिया बोला है. सुष्मिता लिखती हैं- पहले तो मैं एक और डायलॉग जोड़ना चाहूंगी 'हाय मेरा बच्चा' शुक्रिया सलमान इस प्यार और तारीफ के लिए. मैं तुमसे प्यार करती हूं.
I want to add another favourite dialogue😁 “Haye mera bachcha”😍Thank you @BeingSalmanKhan for the love & appreciation, it means d world to us at #TeamAarya 🤗❤️💃🏻 I love you!!! #cherished @RamKMadhvani @DisneyplusHSVIP 😀💃🏻 https://t.co/KvqBi0eIL4— sushmita sen (@thesushmitasen) June 27, 2020
अब बता दें कि सलमान खान ने अपने ही स्टाइल में सुष्मिता सेन का इंडस्ट्री में फिर स्वागत किया था. सलमान खान ने वीडियो के जरिए सुष्मिता की काफी तारीफ की थी. उन्होंने अपनी फिल्म के डायलॉग के जरिए यहां तक बोला था- अगर मैंने एक बार एपिसोड देखना शुरू कर दिया तो मैं सारे देखकर ही उठूंगा. लेकिन सोशल मीडिया पर सलमान की वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिलीं. किसी ने तो एक्टर की जमकर तारीफ की तो किसी ने उन्हें निशाने पर लेने की कोशिश भी की.
Post a Comment