सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि- भूमि पेडनेकर ने सुशांत की याद में लिया संकल्प, करेंगी ये नेक काम


बता दें, भूमि पेडनेकर और सुशांत फिल्म सोनचिड़ैया में साथ नजर आए थे। दोनों में अच्छी दोस्ती थी। भूमि ने पोस्ट में लिखा है- "सुशांत सिंह राजपूत की याद में मैं एक साथ फाउंडेशन के ज़रिए 550 ज़रूरतमंद परिवारों को खाना खिलाने की शपथ लेती हूं। आइए, ज़रूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। इस वक़्त इसकी सबसे अधिक ज़रूरत है।"
भूमि का यह कदम सराहनीय है। सुशांत के निधन से भूमि बेहद शोक में थीं। उन्होंने एक्टर के लिए एक खास पोस्ट भी शेयर किया था। वहीं, सुशांत की आने वाली फिल्म 'दिल बेचारा' को पोस्टर भी शेयर किया था।
Post a Comment