मां के शव को लेकर थाने पहुंची बेटी फिर कहा-पिता को गिरफ्तार करो, पिता कहता रहा मैं बेकसूर हु, लेकिन जब सामने आई रिपोर्ट तो…
यह पूरा मामला धनघटा थाना क्षेत्र के सोनाड़ी गांव का है, जहां पर जहरीला पदार्थ खाने के चलते आरती नाम की महिला की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतका और उसके पति के बीच आपसी कलह चलती रहती थी और कारण है कि उसने जहर खाकर जान दे दी। महिला को गंभीर हालत में पहले सीएचसी मलौली ले जाया गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परजिन जब जिला अस्पताल ले गए तो वहां उसकी हालत को देखते हुए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
महिला को गोरखपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर थाने पर लाए।
वहीं इस मामले में मृतका आरती की बेटी ने अपने पिता विजय पर मां को मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में मृतका के पति विजय ने भी पुलिस से डेडबॉडी के पोस्टमार्टम की अपील करते हुए खुद को बेकसूर बताया है।
Post a Comment