BB 13: सिद्धार्थ हो सकते हैं घर से बेघर, कर दी इतनी बड़ी गलती
बिग बॉस 13 अब तक का सबसे दिलचस्प सीजन रहा है, एंटरटेनमेंट के साथ तूफानी जंग इस बार एक सीजन में एक अलग लेवल पर ही देखी गयी है। बता दें कि इस सीजन में कई टीवी स्टार्स शामिल हुए थे जिन्होंने इस सीजन को काफी कुछ दिया है, बता दें कि हाल ही में फिर एक ऐसी घटना हुई जिसने दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अब बिग बॉस गलती करने वाले को क्या सजा देंगे।
Third party image reference
कर दी इतनी बड़ी गलती
सबूत आपके सामने है, अब बिग बॉस इसे नजरंदाज़ नहीं कर सकते, बता दें कि हाल ही में हुए एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ, रश्मि और असिम इस कदर जीत के लिए बेसब्र हुए कि तीनों एक दूसरे को धक्के मारते भागने लगे, अगर एपिसोड को ध्यान से देखा जाये तो सबसे पहले असिम ने शुरुआत की जिसके बाद सिद्धार्थ ने रश्मि और असिम को काफी तेज धक्के दे दिए जिससे रश्मि और असिम संभल नहीं पाए।
Third party image reference
सिद्धार्थ हो सकते हैं घर से बेघर
टास्क के दौरान ऐसी घटना पहले भी कई बार हो चुकी है लेकिन जब टास्क के दौरान ऐसी चीजे होती है बिग बॉस कंटेस्टेंट को घर से बेघर नहीं करते, इस बार भी यह होगा। अब सिद्धार्थ को सजा मिलेगी या नहीं इसका खुलासा तो खुद बिग बॉस ही करेंगे।
Post a Comment