बिग बॉस 13: मिडनाइट एविक्शन में माहिरा शर्मा नहीं होगी बेघर, हुआ बड़ा खुलासा

Third party image reference
कल से यह खबर फ़ैल रही थी कि इस हफ्ते माहिरा शर्मा मिडनाइट एविक्शन में बेघर हो जाएगी। अब इस बात को लेकर माहिरा शर्मा की माँ ने बड़ा खुलासा किया है। इस बात को लेकर जब माहिरा की माँ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप लोग क्या बात कर रहे हो?
Third party image reference
मिडनाइट एविक्शन में माहिरा शर्मा नहीं होगी बेघर, हुआ बड़ा खुलासा
Third party image reference
यह खबर झूठी है। जब मैंने माहिरा के एविक्शन की बात सुनी तो मैंने कलर्स चैनल को फोन किया। चैनल ने इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने तो मुझे माहिरा लिए कम से कम 1 हफ्ते के कपड़े भेजने को कहा है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि माहिरा शो से बाहर हो रही है।
Third party image reference
Third party image reference
हालाँकि इस बात को बिग बॉस के फैंस नहीं मान रहे हैं। लोगों का मानना है कि माहिरा को इससे पहले हीं बेघर हो जाना चाहिए था।
Post a Comment