BB13: पारस के साथ भिड़ा शहनाज का भाई, शहबाज ने किये चौंकाने वाले खुलासे, जानिये

Third party image reference
इस टास्क में नोटों की बारिश होती हैं जिसे घरवाले लुटते हैं, और जिस टीम के पास ज्यादा नोट होंगे वो टीम जीत जाएगी| आपको बता दे शहनाज और आरती दोनों इस टास्क में सिद्धार्थ से अलग हो गए, जिसके बाद विकास गुप्ता और कश्मीरा के बीच जबरदस्त बहस होती हैं| लेकिन टास्क के दौरान शहबाज के पास ज्यादा नोट होते हैं इसपर विकास गुप्ता उनसे बोलते हैं लाओ अपने नोट गिनाओ, फिर विकास शहबाज के सारे नोट लेकर अपने बॉक्स में रख देते हैं| यहाँ पर विकास ने अपना गेम खेला और चीट किया|
Third party image reference
विकास ने शहबाज से चीट करके नोट लिए और अपनी टीम के बॉक्स में रख दिए| जिसके बाद शहबाज उस बॉक्स को तोड़ने की बात करते हैं इसपर माहिरा कहती हैं ये हमारा घर हैं यहाँ का कुछ टुटा तो आप भी टूटकर बाहर निकलोगे| इसपर शहबाज और माहिरा के बीच बहस होती फिर माहिरा को सपोर्ट करते हुए पारस शहबाज से लड़ने लगते हैं| फिर शहबाज पारस को 'माहिरा का पप्पू' कहते हैं फिर दोनों हाथापाई तक पहुंच जाते हैं| इतना ही नहीं शहनाज के भाई शहबाज ने पारस को कहा, तू लड़कियो से पैसे खाता हैं| हालाँकि घरवालों का व्यवहार और विकास की चीटिंग को देखते हुए टास्क का अंतिम फैसला बिग बॉस कर सकते हैं|
Post a Comment