शिल्पा शेट्टी के बेटे के लिए जॉन सीना ने कही ये बात

Third party image reference
Third party image reference
ये इंटरव्यू 'WWE इंडिया' द्वारा लिया गया था जहाँ विआन ने इस रेसलिंग और यहाँ के खिलाड़िओं के प्रति अपना प्रेम जताया और इंटरव्यू के आखिर में विआन को उनके पसंदीदा रेसलर 'जॉन सीना' ने एक वीडियो मैसेज भी दिया जिसमे उन्होंने कहा " हे विआन, मैं तुम्हारा दोस्त जॉन सीना. मैंने तुम्हारा वीडियो देखा और तुम्हारे मसल्स भी, लगता है मुझे जिम जाकर और बॉडी बनानी पड़ेगी. तुम कमाल के हो, मेरा समय जा चुका जो चल रहा है वो तुम्हारा है और तुम रौशन हो रहे हो।"
Third party image reference
Third party image reference
विआन को 'टाइगर' से भी काफी प्रेरित हैं और मार्सल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी लेते हैं। आपको बता दें की विआन बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की संतान है जिन्होंने कई दिनों तक प्रेम में रहने के बाद 2009 में विवाह कर लिया था। दोनों ही माता पिता विआन के इस इंटरव्यू से खुस है और दोनों ने ट्विटर पर इस विषय में ट्वीट भी किया है।
Third party image reference
Third party image reference
Post a Comment