दूध से नहाती है 22 साल की यह खूबसूरत अभिनेत्री, देखें तस्वीरें
Third party image reference
दिगांगना सूर्यवंशी - दीगांगना सूर्यवंशी एक भारतीय मॉडल तथा अभिनेत्री है | दिगांगना कई टेलिविज़न शो में काम कर चुकी है | जैसे एक वीरा की अरदास वीरा और बिग बास सीजन 9 में आ चुकी है | इस सीरियल से दिगांगना सूर्यवंशी को काफ़ी प्यार मिला है |दिगांगना के करियर की बात करे तो उन्होंने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत 2002 में सीरियल 'क्या हादसा क्या हकीकत' से की थी | लेकिन दिगांगना को पहचान 2015 के टीवी शो एक वीर की अरदास वीरा से मिला है |
Third party image reference
दिगांगना सूर्यवंशी का जन्म 15 अक्टूबर 1997 में हुआ था | उनकी उम्र 22 साल है | वह एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती है | दिगांगना सूर्यवंशी अपने हर जन्मदिन पर दूध से नहाती है, चांदी की चप्पल पहनती है | दिगांगना कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है | जैसे - हिप्पी, जलेबी, फ्राइडे, शकुंतला, रंगीला राजा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है | फ़िल्म हिप्पी में दिगांगना को एक सीन के दौरान अजगर के साथ सीन करना था | सीन को शूट करते समय उन्हें अजगर ने काट लिया था |
Third party image reference
दिगांगना बेहद खूबसूरत है | वह किसी भी टीवी एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती है | आपकी जानकारी के लिए बता दे | दिगांगना के बॉयफ्रेंड टीवी सीरियल तारक मेहता के टुक्कु ( भव्य गाँधी ) है।
Post a Comment